लखीमपुरखीरी, अप्रैल 26 -- लखीमपुर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ। खीरी जिले में इस बार परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कुल 49874 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। जिनमें से 46666 ने परीक्षा दी और 38768 छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए। जिले का कुल परीक्षा परिणाम 82.72 प्रतिशत रहा। जिससे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। रिजल्ट जारी होते ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में खुशी का माहौल छा गया। इस बार हाईस्कूल की जिला टॉपर बनीं सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अंजलि, जिन्होंने 94.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया। खीरी जिले में मंगलवार को आए नतीजों ने परीक्षार्थियों में जोश भर दिया। जिले भर के कालेजों के छात्रों ने इसमें स्थान बनाया है। टॉप टेन लिस्ट में दूसरे स्थान पर...