वाराणसी, दिसम्बर 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व ध्यान दिवस पर रविवार की शाम दशाश्वमेध घाट पर एक साथ 15 हजार लोगों ने ध्यान लगाया। आर्ट ऑफ लिविंग वाराणसी और गंगोत्री सेवा समिति की तरफ से मां गंगा के तट पर यह आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने एक साथ ध्यान कर शांति, सकारात्मकता एवं आत्मिक आनंद का अनुभव किया। कार्यक्रम में जगदीश त्रिपाठी ने जनसमूह को ध्यान कराया। डॉ. अनीता चौधरी ने विश्व ध्यान दिवस के महत्व, उसके सामाजिक एवं मानसिक लाभ बताते हुए ध्यान को दैनिक जीवन में अपनाने का संदेश दिया। अंत में विष्णु केशरी ने सभी अतिथियों, आयोजकों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। गंगोत्री सेवा समिति के दिनेश कुमार ने आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन अत्यंत विशेष है। मां गंगा के किनारे श्रद्धालु न केवल गंगा आर...