बांका, अक्टूबर 4 -- बौंसी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया गया। समापन के अवसर पर बौसी सहित विभिन्न जगहों पर मेला का आयोजन किया गया। बौंसी के पुरानी हाट स्थित दुर्गा मंदिर में एकादशी शुक्रवार को विसर्जन किया गया। लेकिन विजया दशमी के दिन पुरानी हाट परिसर में मेले का आयोजन हुआ जहां पर बच्चों के झूलने वाले झूले कूदने वाले मनोरंजन के साधन सहित आने लगे हुए थे जिस पर बच्चे जमकर आनंद उठा रहे थे तो दूसरी तरफ मिट्टी के बने हुए बर्तनों को भी बच्चे खरीद रहे थे जबकि चाट गोलगप्पे सहित अन्य की दुकानें पर युवतियों एवं महिलाओं की काफी भीड़ थी। वही नयागांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में भी मेला का आयोजन किया गया जबकि फ़ागा के दुर्गा मंदिर मैदान पर भव्य मेला का आयोजन हुआ। इसके अलावा श्याम बाजार, गोकुला, क...