सोनभद्र, सितम्बर 23 -- शक्तिनगर,हिंदुस्तान संवाद। दशहरा से पूर्व बोनस दिलाने समेत अन्य मांगो को लेकर एनसीएल के सभी परियोजनाओं में कोलियरी मजदूर सभा एटक ने मंगलवार शाम कार्यालय से महाप्रबंधक कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला । एटक महामंत्री अजय कुमार की अगुवाई में पैदल मार्च में शामिल कोयला कर्मियों ने सालाना बोनस एक लाख रुपये देने के साथ एक प्रतिशत लाभांश, अवैध आवास खाली कराने, शुद्ध पेयजल, सिंगरौली रेलवे स्टेशन के लिए बस सुविधा, मशीनों को ठेकेदारी प्रथा बंद करने, इंसेंटिव स्कीम में खामियों को दूर करने के साथ अन्य मांगों की आवाज बुलंद की व प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...