मैनपुरी, जून 3 -- थाना परिसर में कांवड़ यात्रा, गंगा दशहरा व ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक सीओ अजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम अंजली सिंह ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। अनुमति के बिना कोई भी कार्य न करें। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को दें। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरीक्षक विश्वेंद्र सिंह, मदन सिंह चौहान, विवेक मिश्रा, अनुज पालीवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष ठाकुर उरवीर सिंह, सतीश बाबू शाक्य, सभासद रमन यादव, आयुष बंसल, ग्राम प्रधान आलोक यादव, पूर्व प्रधान मोहम्मद अनीश, संजू अली, धर्मेंद्र माथुर, राजवीर सिंह दिवाकर, जान मोहम्मद, इदरीस अली, असमुद्दीन मोहम्मद, शरीफ नौशाद खान, जाकिर अहमद व शाहबा...