चम्पावत, अक्टूबर 1 -- बाराकोट के रेगड़ू में तीन दिवसीय दशहरा महोत्सव जारी है। महोत्सव में खटीमा के कलाकारों ने धूम मचाई। इस दौरान महोत्सव में भाग लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। रेगड़ू में मंगलवार रात सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ डीएम मनीष कुमार ने किया। महोत्सव समिति ने डीएम के समक्ष पोखरी से शिव मंदिर तक सड़क निर्माण, सार्वजनिक शौचालय समेत अन्य मांग रखी। सांस्कृतिक संध्या में थारू जनजागृति समिति खटीमा के दलनायक कोमल राणा के नेतृत्व में कलाकारों ने जय मां वाराही और आयूं तेरा थान वाराही.. वंदना से संध्या का शुभारंभ किया। कलाकारों ने मालू झूलेकि की घुघुति.. समेत ताम कुमाउंनी, गढ़वाली और नेपाली गीतों की प्रस्तुति दी। कृष्ण मोहन और गोविंद सिंह मेहता के संचालन में समिति अध्यक्ष दरबान सिंह मेहता, जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी, जिला पंचायत अध्य...