टिहरी, सितम्बर 5 -- टिहरी सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति की बैठक में इस बार 2 अक्तूबर को दशहरा का भव्य आयोजन का निर्णय लिया गया। कहा कि दशहरा हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है। ऐसे में इस पर्व को भव्य से मनाना हर सनातनी का दायित्व है। सचिव के सचिव सुरम तोपवाल, उपाध्यक्ष विनीत उनियाल ने बताया कि दशहरा के पर्व पर नगर क्षेत्र में भव्य झांकी निकाली जाएगी। इसके बाद बौराड़ी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर रावण का पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति प्रत्येक दशहरा पर्व पर स्थानीय लोगों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित करती है। इस बार भी भव्य कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौके पर इंदर उनियाल, राहुल जखमोला, धनपाल तोपवाल, आशीष तोपवाल, आकाश नौडियाल, अश्विनी नौटियाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...