औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- दशहरा पर्व को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इस बार भी वही व्यवस्था लागू रहेगी जो पिछली बार की गई थी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसका कड़ाई से पालन होगा। नवमी तिथि को बुधवार दोपहर 12 बजे से लेकर रात्रि में भीड़ समाप्त होने तक नो-एंट्री लागू रहेगी। इस दौरान दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहनों का प्रवेश शहर में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। प्रवेश नियंत्रित करने के लिए मौलाबाग मोड़, नगर परिषद मोड़ और चर्च के पास ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे पैदल ही पूजा-पंडालों तक पहुंच कर दर्शन करें। वाहन चालकों के लिए पच कठवा रोड और सोन पुल रोड का विकल्प रखा गया है। पासवान चौक, बैंक ऑफ बड़ौदा मोड़, देवी स्थान पचकठवा, पटना फाटक और पुरी मुहल्ला से...