सोनभद्र, सितम्बर 24 -- अनपरा,संवाददाता। दशहरा-दीपावली आदि त्योहारों पर प्रदेशवासियों को बिजली की किल्लत नही होगी। आगामी अक्तूबर माह में सूबे में लगभग 1.1 प्रतिशत सरप्लस बिजली रहने की सम्भावना यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने जतायी है। बीते पांच सितम्बर को जारी अपने पुनरीक्षित अनुमान में त्योहारों पर बढ़ी मांग के बावजूद विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी नही आने की उम्मीद जतायी गयी है। यूपीएसएलडीसी के मुताबिक अक्तूबर में एसी-कूलर की मांग कम हो जाने के कारण बिजली की रोजाना औसत मांग महज 460 मिलियन यूनिट तक रहेगी जबकि अनुरक्षण के लिए कुछ इकाइयां बंद होने पर भी बिजली की उपलब्धता 465 मिलियन यूनिट रोजाना तक रह सकती है। नतीजतन पांच मिलियन यूनिट अर्थात 1.1 प्रतिशत अधिक बिजली रहने से अघोषित कटौती की उम्मीद नही है। बिजली की पीक डिमाण्ड भी इस द...