बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- दशहरा को लेकर 4 मेडिकल टीमों की तैनाती सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को रखा गया है अलर्ट पर बिहारशरीफ, निज संवाददाता। दशहरा पर्व को लेकर सतवीं से दशहरा तक चार विशेष मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है। यह टीम सदर अस्पताल के अलावा जिला नियंत्रण कक्ष, सोहसराय थाना परिसर, लहेरी थाना परिसर व सोहसराय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगायी गयी है। इसके साथ ही जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि संबंधित टीम को अपने साथ पर्याप्त जीवन रक्षक दवाएं व अन्य चिकित्सीय सामान को रखने को कहा गया है। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्द वातावरण में दशहरा मनाने की अपील की है। साथ ही खान पान में संयम बरतने को कहा है। ताकि, आपकी सेहत ब...