पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसपी स्वीटी सहरावत ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित कांडों एवं इसमें पुलिस की प्रगति की गहन समीक्षा की। साथ ही जहां जो भी कमी पाई गई, उसमें जल्द सुधार के निर्देश दिए गए। गोष्ठी के दौरान आगामी दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था पर उनका खास जोर रहा। इस दौरान सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए। पर्व-त्योहार के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को लेकर आसूचना संकलन करते हुए उन पर विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए। इसके अलावा थानावार डाटा, कांडों के निष्पादन, वारंट निष्पादन के साथ पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की...