मोतिहारी, अक्टूबर 4 -- मोतिहारी,निप्र। दशहर के अवकाश के शुक्रवार से सभी सरकारी स्कूल खुल गये। हालांकि पहले दिन स्कूलों में चहलपहल कम दिखी। हाई स्कूलों में अभी परीक्षा फार्म व रजिस्ट्रेशन भरने का काम चल रहा है। शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य लालबाबू प्रसाद ने बताया कि अवकाश के बाद आज से स्कूल खुल गये। स्कूल में विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा बलों को ठहराया गया है। पहले दिन पढ़ाई तो नहीं हो पायी, लेकिन परीक्षा फार्म व रजिस्ट्रेशन भरने का काम चला है। दसवीं व बारहवीं का परीक्षा फार्म 5 अक्टूबर तक भरा जाना है। चालान आज तक ही जमा होगा। वहीं नौवीं व ग्यारहवीं का रजिस्ट्रेशन का भी काम अभी चल रहा है। ग्यारहवीं का 9 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। वहीं 6 अक्टूबर तक चालान जमा होगा। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति रही कम : सिकरहना, नि...