अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर गाड़ी सं. 01707/01708 जबलपुर -आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन का संचालन 29 सिंतबंर से तीन अक्टूबर तक किया जाएगा। गाड़ी सं 01707/01708 जबलपुर -आनन्द विहार टर्मिनल-जबलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी जबलपुर -आनन्द विहार टर्मिनल-जबलपुर साप्ताहिक चलेगी। जबलपुर से सोमवार को, आनन्द विहार टर्मिनल से मंगलवार इसका संचालन होगा। यह ट्रेन 29 नवंबर से चार अक्टूबर तक 12 फेरे लगाएगी। इस ट्रेन में दो एसएलआर, चार सामान्य, नौ स्लीपर, छह थर्ड एसी, दो सेकंड एसी, प्रथम एसी का एक कोच होगा। आनंद विहार से यह ट्रेन दोपहर 1:45 से चलकर वाया गाजियाबाद अलीगढ़ 4:03 पर पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद...