गंगापार, सितम्बर 30 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। दशहरा पर्व एवं रामदल शोभायात्रा को संपन्न कराने के लिए मंगलवार को व्यापार मंडल शंकरगढ़ के अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, महामंत्री पंकज गुप्ता, संदीप केसरवानी ऊर्फ बबलू एवं बंटी केसरवानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ यशपाल सिंह से मुलाकात की। शंकरगढ़ में तीन दिवसीय नगर में मेला वा दो अक्तूबर को राम दल शोभा यात्रा में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है। प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि दशहरा मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। मेले में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पुरुष एवं महिला कांस्टेबल बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा वर्दीधारी एवं सादी वेशभूषा (सिविल ड्रेस)...