हापुड़, सितम्बर 29 -- एंजल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को दशहरा पर्व बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रामायण का भव्य मंचन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राम-रावण युद्ध व रावण वध का दृश्य आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों के अद्‌भुत अभिनय और प्रस्तुतिकरण ने सबको भावविभोर कर दिया। प्रधानाचार्या डॉक्टर हिमानी शर्मा ने कहा कि दशहरा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह जीवन के लिए एक सीख है कि सदैव धर्म, सत्य और सद्गुणों का मार्ग अपनाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति गर्व की भावना जागृत करते है और उन्हें अपने जीवन में आदर्श मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देते है। इस मौके पर प्रबंधक सौरभ गुप्ता, निदेशिका आयुषी गुप्ता समेत शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...