रिषिकेष, सितम्बर 28 -- दशहरा पर्व को लेकर ऋषिकेश में तैयारियां तेज हो गई हैं। इस वर्ष त्रिवेणीघाट पर 60 फीट ऊंचा रावण और 50-50 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। पुतलों के बनाने के लिए हर साल की तरह मुजफ्फनगर के कारीगर जुटे हैं। आईडीपीएल स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में पुतलों को कारीगर सफीद अहमद की टीम तैयार कर रही है। त्रिवेणीघाट पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के दहन के लिए सुभाष क्लब दशहरा कमेटी पर जिम्मा है। दो अक्तूबर को विजयदशमी के लिए त्रिवेणीघाट को आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा। पुतला दहन के दौरान चकाचौंध करने वाली आतिशबाजी की व्यवस्था भी कमेटी ने कर ली है। सदस्य राहुल शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी विजयदशमी पर्व को हर्षोल्लास से मानने के लिए आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। इसमें प्रशासन और संबंधित म...