चम्पावत, मार्च 3 -- देवभूमि रामलीला समिति छीनीगोठ की ओर से रामलीला मंचन जारी है। समिति के अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने बताया कि यहां बीते पांच सालों से रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लोग सहयोग कर रहे हैं। रविवार देर रात हुए मंचन में मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह रहे। हयां दशरथ-कैकई संवाद का मंचन किया गया। दशरथ के पात्र में दिनेश भट्ट, कैकई राम जोशी, मंथरा हंसराज आदि रहे। यहां उपाध्यक्ष हरीश जोशी, सचिव मुकेश जोशी, कोषाध्यक्ष गोविंद बल्लभ चौड़ाकोटी, उपसचिव भुवन जोशी, हरीश कांडपाल, अंबादत पंत, दिनेश भट्ट, नारायण दत्त चिलकोटी, किशोर बगौली, बृजेश जोशी, दिनेश जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...