सहारनपुर, अगस्त 26 -- गांव लखनौती स्थित मुगलकालीन किले पर चल रहे अवैध कब्जे को एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने राजस्व और पुलिस कर्मियों को साथ ले जाकर हटवा दिया। एसडीएम के अनुसार पैमाईश कराकर लगभग 26 बीघा से ज्यादा किले की जमीन कब्जामुक्त कराई गई है। लगभग 500 वर्ग मीटर रिहाईशी जमीन अभी तक कब्जामुक्त नहीं हो सकी है। लखनौती में 1.772 हेक्टेयर भूमि में फैले किले को अपीलीय न्यायालय ने सरकारी संपत्ति माना है। लखनौती राजस्व अभिलेखों में खसरा नंबर 174 आबादी किला के रूप में दर्ज है। जमीदारा खात्मे से पहले इस भूमि पर एएनडब्ल्यू पाल का नाम दर्ज था। चकबंदी में इस भूमि को आबादी घोषित कर दिया गया था। लगभग 50 साल से ज्यादा से किले में रह रहे लोगों को रविवार को एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने नोटिस देकर किले को खाली करने के आदेश दिये थे। 48 घंटे के अन्दर खाली न करने...