देवघर, जून 13 -- देवघर, प्रतिनिधि। सीमावर्ती राज्य बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई थाना क्षेत्र के लाहाबान गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध पेरू ठाकुर की मौत गुरुवार को देवघर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। बताया गया कि उन्होंने गलती से दवा की जगह जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया था, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। घटना के संबंध में मृतक के दामाद पवन ठाकुर ने बताया कि सास-ससुर अकेले गांव में रहते थे। बेटा काम की तलाश में बाहर गया है। वृद्ध पेरू ठाकुर की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी, इसके लिए डॉक्टर से जांच कर दवाएं दी गई थीं। बुधवार शाम घर में अकेले होने के दौरान उन्होंने गलती से दवा की गोली की जगह जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया गया कि उस समय मृतक की पत्नी पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गांव में ही किसी के घर गई हुई थी। जब वापस लौटी, त...