ललितपुर, नवम्बर 5 -- राजस्थान प्रांत के जनपद वारा में राजस्थान पुलिस ने बीते तीन नवम्बर को हिस्ट्रीशीटर कस्बा वारा निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र महमूद के घर छापा मारकर करीब 1200 एविल इंजेक्शन बरामद किये थे। राजस्थान पुलिस ने बताया इस इंजेक्शन का प्रयोग ड्रक्स के साथ किया जाता है, जिसके चलते यह राजस्थान में प्रतिबंधित है। आरोपित ने करीब दो सप्ताह पूर्व 1800 इंजेक्शन नगर के मोहल्ला घुसयाना स्थित पिंकी मेडिकल स्टोर से खरीदे थे। राजस्थाना से आये निरीक्षक रमेश चन्द्र अपने अधिनस्थों के साथ बुधवार को शहर कोतवाली गए। चिकित्सक की राय के बिना भारी मात्रा में इंजेक्शन देने के मामले में राजस्थान पुलिस ने मेडिकल संचालक शिवम् व उसके पिता अशोक निवासी सदनशाह को गिरफ्तार कर सदर कोतवाली पुलिस को सूचना देकर अपने साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...