मुरादाबाद, दिसम्बर 29 -- नगर के मेडिकल स्टोर स्वामी की सोमवार की शाम हार्टअटैक से मौत हो गई। घटना को लेकर बाजार बंद हो गए। लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया। नगर के इमली वाली जारत निवासी नजाकत हुसैन सैफी की मून मेडिकल स्टोर के नाम से गंज बाजार में दुकान है। नजाकत सैफी को सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे बहुत तेज कंपकंपी लगी और देखते ही देखते उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। परिवार के लोग उन्हें लेकर केवीआर अस्पताल काशीपुर पहुंचे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और व्यापारी बाजार बंद कर उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...