फिरोजाबाद, सितम्बर 29 -- रविवार रात रसूलपुर थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। वह काफी समय से बरकतपुर में रह रहा था। रविवार रात दस बजे रसूलपुर थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे शव मिलने पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई। वह मूलरूप से शिकोहाबाद का रहने वाला था। वह वर्तमान में बरकतपुर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। अनिल इलैक्ट्रीशियन का काम करता था। पुलिस की पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि अनिल रविवार शाम को घर से दवा लेने की कहकर निकला था, लेकिन इसके बाद में वह घर पर नहीं लौटा। मृतक अनिल का 12 साल पहले एक एक्सीडेंट हुआ थ...