कौशाम्बी, जुलाई 10 -- कोखराज थाना क्षेत्र के मजरेहटी मजरा रसूलपुर काजी निवासी वीरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि आठ जुलाई की रात वह दवा लेने मेडिकल स्टोर गया था। लौटते वक्त मकदूमपुर काजी गांव के समीप वहीं के रहने वाले सगे भाई प्रदीप कुमार व सूरज ने मिलकर रोक लिया और रंजिशन गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पिटाई की। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...