बिजनौर, अगस्त 2 -- बिजनौर। किरतपुर थाना के मोहल्ला लाडपुरा निवासी सलाउददीन (50) पुत्र मौ. अली शुक्रवार की दोपहर शास्त्री चौक पर किरतपुर जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ा था। इस दौरान अचानक वह गिरकर बेहोश हो गया। दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सलाउददीन को मेडिकल अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई ने बताया कि सलाउददीन हार्ट का मरीज था और सुबह मेरठ से अपनी दवाई लेने गया था। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम न कराने की पुलिस से गुहार लगाई। शहर कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...