वाराणसी, अप्रैल 11 -- जमालपुर। थाना क्षेत्र के बहुआर गांव के पास गुरुवार की दोपहर कुत्ते से टकराकर चंदौली जनपद के शहाबगंज एकौना गांव निवासी बाइक सवार 35 वर्षीय कबीर अंसारी जख्मी हो गया। जबकि पत्नी बाल बाल बच गई। पत्नी ने बिलखते हुए जख्मी पति को उठाकर अस्पताल पहुंचाने का लोगों से आग्रह किया, लेकिन किसी ने अस्पताल नहीं पहुंचाया। तब पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जमालपुर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक सुबह अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर इलाज कराने के लिए वाराणसी गया था। दवा लेकर वापस लौट रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...