रुद्रपुर, मार्च 11 -- दिनेशपुर। निकटवर्ती गांव निवासी एक युवती ने एक व्यक्ति पर अश्लील हरकत करने और अगवा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। युवती ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि सोमवार शाम वह बाजार से दवा लेकर घर लौट रही थी। इस दौरान गांव के ही बलविंदर सिंह ने उसका रास्ता रोककर छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस दौरान वह उसे जबरन गाड़ी पर बैठाने लगा। हल्ला होने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद थाना पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर आरोपी बलविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...