मोतिहारी, अप्रैल 25 -- बंजरिया, एसं। थाना क्षेत्र के सिंघिया लक्ष्मण चौक के समीप दवा लूट मामले में दवा लेकर आ रहे शहर के बेलबनवा निवासी सन्नी कुमार ने गुरुवार को बंजरिया थाने में आवेदन दिया है। बताया है कि 21 अप्रैल को बेतिया से दवा लेकर आने के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने दोपहर के तीन बजे के करीब बंदूक दिखाकर दस लाख रुपए की दवा लूट ली । वह शहर के दवा व्यवसाई पुष्कर झा के यहां दवा का काम करता था। आवेदन में सन्नी कुमार ने रंजीत कुमार सहित चार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है । अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। घटना के आसपास की जगह की सीसीटीवी देखी जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...