हल्द्वानी, मई 20 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती लापता हो गई है। युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन 28 अप्रैल को दवा लाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। आसपास और रिश्तेदारी में पूछा लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है। युवक ने बताया कि उसकी पांच बहनें, जिनमें से चार की शादी हो गई। लापता बहन की अभी शादी नहीं हुई है। युवक ने वनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...