हापुड़, जनवरी 30 -- जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन सेंटर समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दवाईयों की फैक्ट्री में समय समय पर जांच करने के निर्देश दिए गए। बैठक का मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के लिए विभागों के बीच समन्वय बढ़ाना रहा। इसके साथ ही प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना था। बैठक में विभागों द्वारा गत माह में किए गए कार्यों की समीक्षा डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने की। आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की जनपद में संचालित दवाइयो की फैक्ट्री पर निरंतर निरीक्षण करते हुए अधिकारी दवाइयो में नशीले पदार्थ की मिलावट को रोकने हेतु जांच करते रहें। इसके अतिरिक्त नशीले पदार्थ ...