वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार की जांच में नया खुलासा हुआ है। कई लोगों ने दवा फर्म का रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन बेची सिर्फ कफ सिरप। अबतक की जांच में 28 ऐसी फर्में चिन्हित हुई हैं। इन फर्मों से लाखों रुपये का कारोबार हुआ। ऐसे में अब इनके मालिकों पर शिकंजा कसा जाएगा। कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद की रांची स्थित शैली ट्रेडर्स से बनारस में 126 फर्मों को करीब सौ करोड़ रुपये की कफ सिरप की सप्लाई की गई है। अबतक की जांच में बोगस फर्म का ही खुलासा हुआ था। यानी जिस पते पर फर्म का रजिस्ट्रेशन था वहां कोई अन्य कार्य हो रहा था। पड़ताल में अब नया खुलासा हुआ है। जांच के दौरान 28 ऐसी फर्में मिली हैं जो सिर्फ कप सिरप ही सप्लाई करती हैं। इसमें कई फर्म 2021...