अलीगढ़, जुलाई 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रिजेंटेटिव एसोसिएशन की अलीगढ़ इकाई का वार्षिक सम्मेलन गुरुवार को आयोजित हुआ। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन कर संगठन को मजबूत बनाने पर मंथन किया गया। पान दरीबा स्थित कार्यालय पर चुनाव के दौरान सर्वसम्मति से इमरान अजहर को सचिव व बीरेंद्र धूसिया को सचिव चुना गया। सह सचिव पद पर विनोद कुमार गौतम और तपन मिश्रा, उपाध्यक्ष पद पर आशीष शर्मा और मोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर लोकेश राठौर को जिम्मेदारी दी गई। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नदीम खान, महेंद्र पाल सिंह, आशीष माहेश्वरी, आकाश गुप्ता, चंदन वार्ष्णेय, अभय सिंह, कमलेश कुमार और वसी उर रहमान का चयन हुआ। ललित शर्मा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया। पर्यवेक्षक के रूप में सीके पाठक व सुनील चौहान उपस्थित ...