देहरादून, जुलाई 30 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन की देहरादून इकाई के सदस्यों ने झूठे मुकदमे दर्ज करने के विरोध में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक निजी कंपनी पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया। कहा कि कंपनी के शीर्ष प्रबंधन द्वारा यूनियन से जुड़े लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। कंपनी के मैनेजमेंट के लोगों के ऊपर मुंबई में आग्रिपाडा थाने में गैर कानूनी कार्य करने को लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है, अब कम्पनी संगठन से जुड़े सदस्यों को मानसिक व सामाजिक रूप से परेशान कर रही है। यूनियन ने डीएम से मांग की कि कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए, जिससे आगे इस तरह की घटनाएं न हों। इस दौरान सचिव धनंजय पाण्डे...