भदोही, नवम्बर 17 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर गांव से दवा लेने के लिए निकला किशोर गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद पता न लगने पर परिजनों ने थाने में सूचना दी है। गांव निवासी ओम प्रकाश बिंद की पत्नी उषा देवी ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया उसका 17 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार गायब हो गया था। कहा कि 16 नवंबर को दोपहर घर से दवा लेने के लिए भीटी स्थित एक निजी अस्पताल बेटा गया था। काफी समय बीत जाने पर भी अनमोल घर नहीं लौटा। जब अस्पताल पहुंचे तो वहां के कर्मचारियों ने बताया कि उस नाम का कोई व्यक्ति अस्पताल नहीं आया था। इसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से व्यापक खोजबीन की। लेकिन कहीं कोई पता न चलने पर अनहोनी की आशंका से परेशान थाने में सूचना दी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। ...