गिरडीह, दिसम्बर 5 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित धनवार में गुरुवार देर शाम को खोरीमहुआ एसडीओ अनिमेष रंजन के नेतृत्व में दवा दुकानों में जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में आजाद फार्मा, संदीप मेडिकल हॉल सहित कई दवा दुकानों की जांच की गई। जिसमें दुकान का लाइसेंस, फारमासिस्ट का लाइसेंस तथा इनकी उपस्थिति, फ्रिज की स्थिति, दवाईयों के स्टॉक और बिक्री आदि बिन्दुओं पर जांच की गई। जांच के दौरान आजाद फार्मा का फार्मसिस्ट रेन्यूल नहीं पाया गया तथा फ्रिज बंद पाया गया। वहीं संदीप मेडिकल हॉल में दवाईयों के स्टॉक व बिक्री के साथ कई चीजों की जांच की गई। इस बाबत दवा दुकानदारों को एसडीओ ने बिना डॉक्टर के चिट्ठा के किसी प्रकार की दवा बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत ...