गढ़वा, दिसम्बर 7 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा ने रविवार को भवनाथपुर के दो दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान दवा का सैंपल, बिल, दुकान के आवश्यक दस्तावेज की जांच की। जांच किए दुकान में अमृत मेडिकल और सद्भावना अस्पताल के नाम शामिल हैं। जांच अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, थाना के एसआई परवेज आलम, एएसआई उपेंद्र राम पुलिस बल के साथ शामिल रहे। पूछताछ के क्रम में कैलाश मुंडा ने कुछ भी आधिकारिक तौर पर मना करते हुए बताया कि कोर्ट के आदेश पर यह जांच प्रक्रिया चल रही है। जांच का दस्तावेज संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। यह अभियान सभी जिलों में चलाया जा रहा है। जांच की भनक लगते ही भवनाथपुर के एक तिहाई दवा दुकान, लैब जांच घर और कई वैध अवैध क्लिनिक धडाधड़ बंद कर फरार हो गये। जैसे ही टीम भवनाथपुर से श्री बंशीधर नगर की ओ...