पीलीभीत, अगस्त 11 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर निवासी राजकुमार ने अपने पड़ोसी काश्तकार पर खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों को नष्ट करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण के अनुसार वर्ष 2024 की शुरुआत में उन्होंने अपने खेत में 150 यूकेलिप्टस के पौधे लगाए थे। आरोप है कि पड़ोसी काश्तकार ने दवाई का छिड़काव कर सभी पेड़ों को खराब कर दिया। इस मामले में शिकायत करने पर ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने आपसी समझौता करा दिया था। राजकुमार का कहना है कि वर्ष 2024 के अंत में उन्होंने दोबारा अपने खेत में 150 नए यूकेलिप्टस के पौधे लगाए। पड़ोसी ने फिर से दवाई का छिड़काव कर इन पौधों को भी नष्ट कर दिया। शनिवार सुबह जब वह अपने खेत पर पहुंचा तो देखा कि सभी पौधे सूख चुके हैं। इस घटना से उसको आर्थिक नुकसान हुआ है। किसान ने मामले की शिकायत कोतवाली पु...