धनबाद, जून 17 -- धनबाद। तेलीपाड़ा पुल के पास बड़ी मात्रा में दवाएं जाने के मामने में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने सोमवार को कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। इसके प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि दवा खुले में नहीं जलाया जा सकता। बता दें कि रविवार को तेलीपाड़ा में बड़ी मात्रा में दवाएं जलाए जाने की घटना हुई थी। दवा इतनी अधिक थी कि सुबह से देर रात तक वह जलती रही थी। अधिकांश दवाएं आंखों के इस्तेमाल से जुड़ी थीं। दवा इतनी अधिक थी कि सुबह से देर रात तक जल रही थी। अधिकांश दवाएं एक्सपायर हो चुकी है और इसपर फिजिशियन सैंपल लिखा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...