बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती। दवा छिड़क कर फसल का नुकसान करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुरानी बस्ती के हवेली खास निवासी संजय यादव ने तहरीर देकर बताया है कि उन्होंने अपने मामा से रुधौली डुमरी में मिले खेत में धान की फसल लगाया था। आरोप है कि करीब ढाई बीघा खेत में लगाई गई फसल को विपक्षियों ने मिलकर दवा की छिड़क कर नष्ट कर दिया। आसपास के लोगों से पूछने पर यह जानकारी मिली कि इन लोगों ने खेत में दवा का छिड़काव किया था। इस बारे में पूछने पर जानमाल की धमकी दी गई। पुलिस ने सुनरा देवी, विजय निवासी बेलहर कला थाना बेलहर संतकबीरनगर, श्यामपति, रामलाल और शिवकुमार निवासी बखरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...