लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ। इंदिरानगर सेक्टर- 11 में गुरुवार रात दवा गोदाम में आग लग गई। अग्निशमन कर्मियों ने दो दमकल की मदद से एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। रितेश कुमार सिंह का इंदिरा नगर सेक्टर- 11 हरिहर नगर में अतुल फार्मा नाम से दवा का गोदाम है। रात दो बजे दवा गोदाम में आग लग गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर आग विकराल होती देख पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। एफएसओ इंदिरागनर शत्रुघ्न के मुताबिक गोदाम में आग की सूचना पर कुछ ही देर में वह दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। दकमलकर्मी पहुंचे तो गोदाम से लपट निकल रही थी। धुएं के गुबार के बीच सांस लेने मे परेशानी हो रही थी। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू लिया गया। एफएसओ के मुताबिक दवाओं के रैपर से तेजी से आग फैली। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात साम...