पलामू, अगस्त 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 10से 25 अगस्त तक क्रियान्वित कार्यक्रम फाइलेरिया उन्मूलन का विस्तार करते हुए इस 30 अगस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी जन मानस (दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाएं, और गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को छोड़कर) को फाइलेरिया रोधी दवा जरूर खाना चाहिए। क्षेत्र भ्रमण में पाया कि कुछ जगहों पर दवा का सेवन पूर्ण रूपेण नहीं कराया गया है। ऐसी परिस्थिति में कुछ लोग दवा खाने से वंचित रह गए हैं। छुटे हुए लोगों को 30 अगस्त तक दवा खिलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...