सोनभद्र, फरवरी 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले के चार ब्लाकों में सोमवार को फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ किया गया। केकराही, घोरावल, चतरा एवं दुद्धी ब्लाक में लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। 25 फरवरी तक अभियान चलाकर लोगों को दवा खिलाई जाएगी। इसको लेकर सीएमओ की तरफ से टीम गठित की गई है। एमडीए अभियान के दौरान घर-घर जाकर दो वर्ष के ऊपर की चारो ब्लाकों के समस्त आबादी को डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की टैबलेट आयुवर्ग के अनुसार खिलायी गई। दवा खिलाये जाने के लिए कुल 890 टीमें बनायी गयी हैं। प्रत्येक टीम में दो सदस्य थे। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ एसडीएम राजेश कुमार सिंह को बीपीएम प्रशांत दुबे एवं बीसीपीएम अखिलेश कुमार ने दवा खिलाकर किया इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह अत्यंत खतरनाक बीमारी है, जो एल्बेंडाजोल तथ...