पीलीभीत, जुलाई 12 -- रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण तमाम तरह की बीमारियां फैल रही हैं। अस्पताल में दवा लेने वाले मरीजों की दिन-प्रतिदिन भीड़ बढ़ती जा रही है। अस्पताल में मरीजों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। पिछले काफी समय से रुक-रुक कर हो रही बारिश मुसीबत का सबब बनती जा रही है। बारिश के कारण जमीन से निकल रही उमस के कारण सर्दी, जुकाम, बुखार, सिरदर्द सहित तमाम तरह की अन्य संक्रमक बीमारियां फैल रही हैं। अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मरीज सुबह से ही दवा लेने के लिए पर्चा बनवाने को लाइन में खड़ रहते हैं। जैसे-तैसे पर्चा बनने के बाद दवा लेने के लिए बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधीक्षक डा. लेखराज गंगवार ने बताया कि बरसात के मौसम में बीमारियां बढ़ जाती हैं। जिसके कारण मरीजों की संख्या अधिक हो गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...