अंबेडकर नगर, मई 27 -- अम्बडकरनगर। औषधि निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने नगर के मीरानपुर स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान औषधियों के रखरखाव की जांच की गई। कुछ औषधियों के क्रय अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किए गए, जिनको शीघ्र ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। डीआई ने नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री बिना डाक्टर के पर्चे के न करने के निर्देश दिए। कैमरे की जांच की गई तो कैमरा नहीं पाया गया। तीन औषधियों का नमूना संकलित कर जांच के लिए भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...