गंगापार, दिसम्बर 27 -- घूरपुर थाना के जसरा बाजार के एक दवा कारोबारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।इससे बाजार में शोक की लहर दौड़ गई है। 48 वर्षीय हरि कृष्णा केसरवानी पुत्र पुरुषोत्तम दास केसरवानी जसरा बाजार में बस स्टॉप के पास हरि मेडिकल स्टोर के संचालक थे। परिजनों के अनुसार शुक्रवार रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़‌ गई। परिवार के लोग तुरंत प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। वहां से हरि कृष्ण को लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। युवा व्यवसाई की मौत से बाजार में शोक छा गया। समाजसेवी रतन केसरवानी, आनन्द जायसवाल, कमलेश्वर सिंह, प्रेम केसरवानी, सोनू केसरवानी आदि परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...