प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 17 -- प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भीड़ अधिक हो गई। ओपीडी और पर्चा काउंटर की लाइन के ठीक सामने स्थित दवा काउंटर पर भी रोज की अपेक्षा काफी अधिक भीड़ हो गई। मरीजों की तीनों लाइन आपस में टकराने लगी तो काउंटर के पास कुछ महिलाएं बिना नम्बर के दवा लेने का प्रयास करने लगीं। इसका विरोध करने पर लाइन में लगी महिलाओं से उनकी झड़प होने लगी तो गार्ड ने किसी तरह दवा काउंटर के दोनों तरफ लाइन के अतिरिक्त खड़े लोगों को कड़ी मशक्कत से हटाया। ओपीडी का समय खत्म होने तक गार्ड बार-बार लाइन दुरुस्त कराने की मशक्कत करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...