प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए जन औषधि संचालित किया जा रहा है। लेकिन औषधि केंद्र के दवा काउंटर पर जगह कम होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों की संख्या अधिक होने व काउंटर के पास जगह कम होने के कारण काउंटर पर अक्सर विवाद होता रहता है। दवा काउंटर के पास पंखे की व्यवस्था न होने से मरीज व तीमारदार गर्मी व उमस से परेशान रहते हैं। जिस स्थान पर जन औषधि केंद्र बनाया गया है वहां पर पहले केंद्रीय पैथोलॉजी का सैंपल जमा होता था। लेकिन दवा काउंटर खुलने से भीड़ बढ़ने से जगह छोटी हो गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...