हरिद्वार, सितम्बर 27 -- कनखल क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दवा कारोबारी पर बाइक सवार दो युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकालकर हवाई फायर भी किया। हमलावर हथियार छीनने की कोशिश करते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि कारोबारी की बेटी की देहरादून में हत्या कर दी गई थी। द्वारका विहार फेस-3 निवासी डॉ. राकेश बंसल ने तहरीर दी कि वह शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे ज्वालापुर से लौटकर घर जा रहे थे। इस दौरान दो युवक बाइक पर उनका पीछा कर रहे थे। शक होने पर वह सिंहद्वार नहर पटरी की ओर चले गए। कुछ देर रुकने के बाद जैसे ही वह अपनी स्कूटी की ओर बढ़े, तभी पीछे से आए एक युवक ने धारदार हथियार से वार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...