रुडकी, जून 19 -- वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर ग्राम लाठरदेवा हुण स्थित एक दवाई कंपनी के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। एक दवाई कंपनी में कार्यरत लगभग 100 कर्मचारियों द्वारा वेतन बढ़ाने के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर बुधवार से धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था। कर्मचारियों का कहना है कि वह कंपनी के विकास के लिए जी जान से काम करते हैं। इसके बावजूद कंपनी की ओर से उन्हें सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। महंगाई के चलते कम वेतन में परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन जब तक सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन नहीं देगा, वह काम पर नहीं लौटेंगे। कंपनी प्रबंधक राजेश तिवारी का कहना है कि कंपनी के बाहर बैठे कर्मचारी उनका परिवार हैं। कंपनी बंद होने से कंपनी तथा कर्मचारियो...