रुडकी, जून 20 -- लाठरदेवा हुण स्थित दवाई कंपनी के कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा धरना तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। ग्राम लाठरदेवाहुण में स्थित एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी तीन दिन से कंपनी के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मुख्य मांग सरकार की ओर से घोषित न्यूनतम वेतनमान देना है। कंपनी प्रबंधन राजेश तिवारी का कहना है कि कहा की कंपनी के कर्मचारियों के अलावा तीसरा पक्ष उन्हें मंजूर नहीं है। कर्मचारी सीधे उनसे बात करने के लिए स्वतंत्र हैं। जो जायज मांग होगी उन्हें माना जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में मोनिका देवी, मंजू देवी, सुदेश देवी, सपना, बालेश, सरिता, अ...