नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव का बढ़ते जाना बड़े अफसोस की बात है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा कर दी कि उनका प्रशासन 1 अक्तूबर, 2025 से ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। इस अमेरिकी कदम का भारत पर भी असर पड़ने की आशंका है। पहले दवाओं पर कोई शुल्क नहीं था, लेकिन अब शुल्क का लगना भारतीय दवा उद्योग को प्रभावित करेगा। दवा क्षेत्र में अमेरिका हमारे लिए एक बड़ा बाजार है, लेकिन उसकी कोशिश यह है कि ज्यादा से ज्यादा दवा कंपनियां अमेरिका में निर्माण करें। ऐसे में, जिन भारतीय कंपनियों ने पहले से ही अमेरिका में उत्पादन केंद्र खोल रखे हैं, उन्हें तो कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन जो भारतीय कंपनियां अपनी जमीन से दवाओं का निर्यात कर रही हैं, उन पर असर तय है। अमेरिकी टैरिफ...